(www.arya-tv.com) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कोहरे के चलते शनिवार को चार वाहन भिड़ गए। हादसे में एक रोडवेज बस व वॉल्वो बस सवार 60 यात्रियों को चोटें आई हैं। जिसमें से 10 यात्रियों को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायलों में दोनों बसों के चालक व एक परिचालक भी शामिल है।
शनिवार सुबह कोहरे के दौरान हसनगंज के शाहपुर तोंदा के पास ट्रक की टक्कर से लखनऊ की ओर जा रही बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई थी। यूपीडा की लापरवाही से क्षतिग्रस्त बोलेरो को सड़क से हटाया नहीं गया। सुबह 5:30 बजे आगरा से लखनऊ जा रही रोवेज बस क्षतिग्रस्त बोलेरो में भिड़ गई।
इसी दौरान पीछे आई एक निजी वॉल्वो बस भी रोडवेज बस में भिड़ गई। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने मामूली घायल हुए यात्रियों का इलाज कर दूसरे वाहनों से भेजा। फिलहाल घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है।