लखनऊ एयरपोर्ट से हज यात्रा की पहली उड़ान:285 यात्रियों को लेकर मदीना के लिए निकली फ्लाइट

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)   लखनऊ चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय (CCSI) हवाई अड्डे से सोमवार को पवित्र हज यात्रा की उड़ानों का संचालन शुरू किया गया। 282 यात्रियों के साथ पहली उड़ान ने सुबह हवाई अड्डे से मदीना के लिए उड़ान भरी। मदीना के लिए 6 से 15 जून तक 13 हज उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। उड़ानें लखनऊ से सऊदिया एयरलाइंस द्वारा संचालित की जा रही हैं।

एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि हज यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए लखनऊ के सीसीएसआई एयरपोर्ट पर खास इंतजाम किए गए हैं। हज यात्रियों अलग से एंट्री गेट बनाया गया है। हवाई अड्डे पर औपचारिकताओं के लिए एक विशेष हेल्प डेस्क भी बनाया गया है।

गुलाब देकर किया गया हज यात्रियों का स्वागत

प्रवक्ता ने बताया कि पहली उड़ान से यात्रा कर रहे हज यात्रियों का हवाई अड्डे के अधिकारियों ने गुलाब के फूल से स्वागत किया। CCSI हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल -1 के अंदर धार्मिक गतिविधियों के लिए अलग-अलग क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं। पुरुष और महिला यात्राओं के लिए अलग-अलग ‘वज़ू खाना’ और नमाज़ पढ़ने के जगह बनाई गई है।