Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित… एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

# ## National

नई दिल्ली। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली, चंडीगढ़, पटना और उत्तर व पूर्वी भारत के अन्य हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन प्रभावित होने के बीच कई एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया है। एयर इंडिया ने चेताया है कि अगले कुछ दिनों में घना कोहरा दिल्ली और कई अन्य हवाई अड्डों पर परिचालन सेवा को प्रभावित कर सकता है, जिसका संभावित प्रभाव इसके पूरे नेटवर्क पर पड़ सकता है।

एयरलाइन ने कहा, “आपकी यात्रा की बेहतर योजना में मदद करने के लिए, विशेष रूप से त्यौहारों के सीजन दौरान, हमारा अनुरोध है कि आप एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी ‘फ्लाइट स्टेटस’ को अच्छी तरह से देख लें। आपकी सुविधा के लिए एयर इंडिया ने कोहरे से संबंधित व्यवधानों को कम करने के लिए कई सक्रिय कदम उठाए हैं। हालांकि, यदि घने कोहरे के कारण अचानक उड़ानें रद्द होती हैं या अधिक देरी होती है, तो हमारे ग्राउंड स्टाफ के सहयोगी आपकी सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे और वैकल्पिक व्यवस्थाएँ करेंगे।”

एयरलाइन के ‘फॉगकेयर’ पहल के तहत, प्रभावित होने वाली उड़ानों के यात्रियों को पहले से सूचना मिलेगी और वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उडान बदल सकते हैं या फिर बिना किसी जुर्माने के पूरा किराया मांग सकते हैं।

इंडिगो ने कहा, “उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे का पूर्वानुमान जताया गया है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है और शुरुआती घंटों के दौरान उड़ान परिचालन की गति धीमी हो सकती है। सुरक्षा के मद्देनजर, कुछ उड़ानों में देरी भी हो सकती है या बदलाव हो सकते हैं। हवाई अड्डों पर हमारी टीमें पूरी तरह तैयार हैं।”

इंडिगो ने आगाह किया कि कोहरे वाली स्थिति सड़क यातायात को भी प्रभावित कर सकती है, इसलिए यात्री अतिरिक्त समय लेकर हवाई अड्डे के लिए निकले। स्पाइसजेट ने भी एक परामर्श जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि पटना और दिल्ली में घना कोहरा आवागमन और उड़ानों को प्रभावित कर सकता है। एयरलाइन ने यात्रियों से यात्रा करने से पहले अपनी ‘फ्लाइट स्टेटस’ चेक करने का आग्रह किया है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता और खराब हो गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले दिन की तुलना में बढ़ गया। समीर ऐप के अनुसार, आज सुबह दिल्ली का एक्यूआई 358 था, जो बुधवार के 329 की तुलना में और ज्यादा खराब हुआ। इससे शहर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीबीसीबी) के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 खराब और 301 से 400 तक बहुत खराब श्रेणी में आता है। 400 से अधिक एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है। हालांकि, 450 से अधिक होने पर उसे ‘अत्यंत गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। वायु गुणवत्ता के हिसाब से आनंद विहार सबसे अधिक प्रभावित इलाका रहा, जहां एक्यूआई 416 तक पहुंच गया। यहां पीएम10 सबसे प्रमुख प्रदूषक रहा।

बुधवार शाम पांच बजे, पीएम10 का स्तर बढ़कर 965 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया। गंभीर वायु गुणवत्ता वाले अन्य इलाकों में विवेक विहार (411), वजीरपुर (404) और जहांगीरपुरी (404) शामिल रहे। वायु गुणवत्ता खराब होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दृश्यता भी घट गई। मौसम विभाग ने आज सुबह दिल्ली में घने कोहरे की जानकारी दी। पालम और सफदरजंग दोनों जगह दृश्यता घटकर सिर्फ 100 मीटर रह गई।