(www.arya-tv.com) आईआईटी कानपुर अपने शोध को लेकर देश नहीं बल्कि दुनिया में जाना जाता है. आईआईटी कानपुर में एक बार फिर एक खास तकनीक तैयार की है. जिससे कम पैसों में इलेक्ट्रिक सर्किट बोर्ड और मेडिकल क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले फ्लेक्सिबल हीटरों का निर्माण किया जा सकेगा. IIT कानपुर के विशेषज्ञ द्वारा एक विशेष कॉपर पेस्ट तैयार किया गया है. जिससे मेडिकल क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले खास सर्किट बोर्ड और फ्लैक्सिबल हीटर तैयार किए जा सकेंगे.
आईआईटी कानपुर के नेशनल सेंटर फॉर फ्लैक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स में यह रिसर्च की गई है. जिसमें यह कॉपर पेस्ट तैयार किया गया है. इसको लेकर पेटेंट की प्रक्रिया पूरी हो गई है. वहीं इस तकनीक का लाइसेंस देने के लिए भी संस्थान ने अनुमति दे दी है. जल्द इससे प्रोडक्ट बनाकर बाजार में लाने की तैयारी की गई है. आईआईटी कानपुर के डॉक्टर आशीष व प्रोफेसर वाई एन महापात्र की टीम ने मेम्ब्रेन स्विच में कंडक्टिव लाइन बनने के लिए ऑक्सीडेशन रेजिस्टेंस कॉपर पेस्ट की तकनीक को विकसित किया है.
उत्पादों की कीमत होगी कम
इस पेस्ट से कम कीमत में सर्किट बोर्ड और चिकित्सा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले फ्लेक्सिबल हीटर को तैयार किया जा सकेगा. अभी बाजार में जो कॉपर पेस्ट से तैयार फ्लैक्सिबल हीटर और बोर्ड मिलते हैं उनकी कीमत काफी ज्यादा रहती है. वहीं इस तकनीक से इस्तेमाल होकर तैयार होने वाले उत्पादों की कीमत काफी कम होगी और यह उनसे ज्यादा कारगर भी साबित होंगे.