राममंदिर में 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह… एयरपोर्ट प्रशासन ने पूरी कीं तैयारियां, पीएम मोदी ने की देशवासियों से ये अपील

# ## UP

राममंदिर 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सर संघचालक मोहन भागवत के हाथों ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर व्यापक तैयारियां चल रही हैं। एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि भविष्य में यदि फ्लाइट्स की संख्या बढ़ती है तो विमानों की पार्किंग के लिए आस-पास के एयरपोर्ट्स पर व्यवस्था की जाएगी। जिससे कि अयोध्या एयरपोर्ट पर अनावश्यक दबाव न पड़े। यात्रियों के साथ आने वाले परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, एयरपोर्ट परिसर के बाहर जल प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट पहले भी वीवीआईपी मूवमेंट का अनुभव सफलतापूर्वक कर चुका है और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। एयरपोर्ट प्रशासन तीन मुख्य प्राथमिकताओं पर फोकस कर रहा है। यात्री सुविधा, सुरक्षा और सेफ्टी। इसके अलावा बरसात के मौसम में छत टपकने की समस्या सामने आने पर निदेशक ने जल्द ही मरम्मत का काम शुरू कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी आपातकालीन या अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। कहा कि पीएम मोदी के संभावित दौरे के मद्देनजर एयरपोर्ट प्रशासन सुरक्षा और परिचालन मानकों को उच्चतम स्तर पर बनाए रखने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर ओएसडी अभिषेकसिंह भी मौजूद रहे।