150 एकड़ जमीन चिह्नित: गोरखपुर का ‘इंटरनेशनल स्टेडियम इकाना की तरह ही होगा

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में इंटरनेशनल स्टेडियम बनाए जाने के सीएम योगी की घोषणा के बाद इसे लेकर उम्मीदों के पंख लगने लगे हैं। आने वाले दिनों में यहां इंटरनेशनल क्रिकेट मैच भी खेले जाएंगे। इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

गोरखपुर का यह इंटरनेशनल स्टेडियम लखनऊ के इकाना स्टेडियम की तर्ज पर बनेगा। इसके लिए तालनंदौर में 150 एकड़ जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। साथ ही जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, इस स्टेडियम में दर्शकों क्षमता करीब 50 हजार होगी। स्टेडियम का निर्माण खेल विभाग कराएगा। दिसंबर में इसका शिलान्यास कराने की तैयारी है।

वेटरनरी कॉलेज भी बनने वाला है
वहीं, गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तालनंदौर में ही 80 एकड़ में वेटरनरी कॉलेज भी बनने वाला है। इसी वेटरनरी कॉलेज के बगल में ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। इतना ही नहीं, इस स्टेडियम के पास ही फाइव स्टार होटल भी बनाया जाएगा। गोरखपुर- वाराणसी मुख्य मार्ग से स्टेडियम तक का मुख्य रास्ता अभी काफी पतला है। ऐसे में यहां 12 मीटर ही रास्ता मिल पाया है। इसे भी बढ़ाकर 35 मीटर चौड़ा किया जा रहा है।

स्टेडियम के लिए फ्री जमीन -डीएम
डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया, ”इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए 150 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही जमीन हस्तांतरित कर दी जाएगी। दिसंबर में इसके शिलान्यास कराने की तैयारी है।

इस स्टेडियम के बनने से यहां हाईवे पर और तेजी से विकास होगा। प्रशासन की ओर से स्टेडियम के लिए जमीन पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। स्टेडियम का निर्माण सार्वजनिक और प्राइवेट सहयोग से किया जाएगा। स्टेडियम बनाने के लिए करीब 60 से 70 एकड़ जमीन का उपयोग किया जाएगा।

जबकि, 25 से 30 एकड़ जमीन में फाइव स्टार होटल और पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। शेष जमीन उस कंपनी को दी जाएगी, जो स्टेडियम का निर्माण करेगी। यहां वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर कंपनी स्टेडियम बनाने का खर्च निकालेगी।”

क्रिकेट अकादमी का भी होगा निर्माण
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण होने से इस इलाके में अच्छे होटल, बड़े व्यावसायिक कांप्लेक्स, ग्रुप हाउसिंग भी विकसित होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही इंडोर स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम, लान टेनिस कोर्ट और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए भी क्रिकेट अकादमी का निर्माण भी किया जाएगा।