बरेली(www.arya-tv.com) नियमों को धता बताकर चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती की तो संचालक बैकफुट पर आने लगे हैं। शुक्रवार को पांच संचालकों ने खुद ही सेंटर बंद करने की अर्जी स्वास्थ्य विभाग को दे दी है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से दस दिनों में पांच अल्ट्रासाउंड सेंटर और मशीनें सील करने से हड़कंप मचा हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग अवैध तरीके से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इससे फर्जीवाड़ा कर सेंटर चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। फजीहत और कार्रवाई से बचने के लिए अब बिना रेडियोलॉजिस्ट के चल रहे पांच अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों ने अर्जी देकर रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की मांग की है।
उनका कहना कि है, रेडियोलॉजिस्ट न होने से सेंटर का संचालन करना मुश्किल है। हालांकि, अब भी बगैर रजिस्ट्रेशन और रेडियोलॉजिस्ट के कई अल्ट्रासाउंड सेंटर चलने की शिकायत मिली है। सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग ने नोडल प्रभारी डॉ. जेपी मौर्या को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। साथ ही, अर्जी देने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।