(www.arya-tv.com) आगरा विश्वविद्यालय की परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए केंद्रों के लिए पांच नए निर्देश जारी किए गए हैं। विवि प्रशासन की ओर से कहा गया है कि परीक्षा के दौरान केंद्र पर किसी को भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। कोई कर्मचारी, शिक्षक और कक्ष निरीक्षक फोन नहीं रख सकेंगे। फोन स्विच ऑफ करके प्राचार्य कार्यालय में रखना होगा।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि विश्वविद्यालय की गतिमान परीक्षाओं और अग्रेतर परीक्षाओं को शुचिता, पारदर्शिता एवं नकलविहीन कराने के लिए विवि प्रशासन पूरी तरह संकल्पित है। परीक्षा केंद्र को किसी भी दशा में परीक्षा समय से 30 मिनट से पूर्व नहीं खोला जाएंगे। प्रश्नपत्र के लिफाफे प्राचार्य अपनी उपस्थिति में ही खुलवाएंगे।
केन्द्र अधीक्षक प्राचार्यों द्वारा सुविधानुसार पालीवार नामित किए जाएंगे, लेकिन प्रश्नपत्र के पैकेट खोलने के लिए प्राचार्य की उपस्थिति अनिवार्य रूप से निर्धारित की जाएगी। प्रश्नपत्र खोलने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करनी होगी। जिसे कॉलेज लॉगिन पर उपलब्ध विकल्प (अपलोड विडियो) पर पाली वार परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व करना होगा।
डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार परीक्षा स्थल के प्रांगण में मोबाइल पूरी तरह वर्जित होंगे। छात्रों को किसी भी स्थिति में परीक्षा हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। परीक्षा अवधि में कॉलेज स्टाफ के तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी, कक्ष लेख निरीक्षक के मोबाइल फोन स्विच ऑफ करके प्राचार्य कक्ष में रखने होंगे।