अधिवक्ता की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ में पांच अरेस्ट:पुलिस चौकी के पास की थी छेड़खानी

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कल्याणपुर में पनकी रोड पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर पांच शोहदों ने सरेराह अधिवक्ता की बेटी से छेड़खानी की। इसके बाद बाइक पर खींचकर बैठाने का प्रयास किया। इस दौरान किशोरी के पकड़े तक फट गए थे। पीडि़त छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट और धमकाने में मुकदमा दर्जकर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कल्याणपुर आवास विकास निवासी अधिवक्ता की नाबालिग बेटी 11वीं की छात्रा है। मंगलवार शाम वह साइकिल से कोङ्क्षचग जाने के लिए घर से निकली थी। पनकी रोड पर पुलिस चौकी के पास पहुंची ही थी कि दो बाइक पर सवार मसवानपुर निवासी गोलू शर्मा उर्फ आयुष शर्मा, अंशू, ङ्क्षप्रस वाल्मीकि, रोहन शर्मा व अमन ने उसे रोक लिया। वह छात्रा को खींचकर बाइक में बैठाने लगे वहीं, एक ने मोबाइल छीनकर छेड़छाड़ की। इस दौरान शोहदों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए थे। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीर दौड़े तो आरोपित भाग निकले। छात्रा ने घर पहुंचकर आपबीती बताई तो पिता ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। एसीपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रा के आरोपों के आधार पर जो भी आरोप लगाए गए। उन धाराओं में मुकदमा दर्जकर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।