(www.arya-tv.com) प्रदेश के प्रयागराज जिले में सामूहिक हत्याकांड का मामला सामने आया है। थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार आधी रात को हत्यारों ने एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्यारों ने एक 5 साल की बच्ची पर भी वार किया है, फिलहाल उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को जलाने के लिए घर में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, वारदात में 5 साल की बच्ची साक्षी पुत्री सुनील घायल हुई है। उसे प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।