बरेली जिले का पहला साइबर पुलिस स्टेशन रखी जाएगी जोन के सभी जनपदों की खबर

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com) जिले को अपने साइबर थाने की स्थापना के लिए जमीन ही नहीं मिल सकी है। सरकार से थाना जल्द खोलने के आदेश आने पर कवायद तेज हुई है। अधिकारियों ने फिलहाल पुलिस लाइन में ही जगह ढूंढनी शुरू की है। लाइन में भी भवन न मिलने पर अब उचित जगह देखकर थाना भवन का निर्माण कराया जाएगा।

जिले में स्थापित होने वाला थाना पूरे बरेली जोन का पहला साइबर पुलिस स्टेशन होगा। यहां से केवल बरेली के ही नहीं, जोन के सभी जनपदों के साइबर अपराध, ठगी, फर्जी आइडी, धोखाधड़ी जैसे मामलों में भी काम होगा। साइबर अपराध पर शिकंजा कसा जाएगा एसपी क्राइम के मुताबिक साइबर थाने में इस क्षेत्र के विशेषज्ञ पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। इसी के साथ थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को समय-समय पर कार्यशाला के जरिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा।