(www.arya-tv.com) मंदी की मार झेल रहे कांच व्यापारियों को इस बार दिल्ली में होने वाले इंटरनेशनल फेयर से काफी उम्मीद है. इजराइल और ईरान में चल रहे युद्ध की वजह से विदेशी कांच व्यापारियों का काम सुस्त हो गया है. लेकिन ईपीसीएच द्वारा शुरु होने जा रहे फेयर में फिरोजाबाद से कांच व्यापारी स्टॉल लगाने के लिए जाएंगे. इस फेयर में विदेशों से भी ग्राहक आएंगे, जिनसे करोड़ों रुपए के ऑर्डर मिलेंगे. इस बार कांच व्यापारी इस फेयर से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं.
दिल्ली में स्टॉल लगाने जाएंगे हैंडीक्राफ्ट कांच व्यापारी
फिरोजाबाद के एक्सपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश बंसल टोनी ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि फिरोजाबाद के हैंडीक्राफ्ट कांच व्यापारी दिल्ली में शुरु होने जा रहे ईपीसीएच फेयर में भाग लेंगे. इस फेयर में फिरोजाबाद में तैय़ार कांच के सजावटी आइटम की स्टॉल लगाई जाएगी.एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट के जरिए पांच दिवसीय फेयर दिल्ली में शुरु हो रहा. इस बार हैंडीक्राफ्ट व्यापारियों को अधिक से अधिक ऑर्डर मिल सकें इसके लिए अधिक संख्या में कांच व्यापारियों को इस फेयर में जाने का मौका मिलेगा.वहीं उन्होने कहा कि इस फेयर में सौ देशों से अधिक ग्राहक आकर कांच व्यापारियों के आइटमों को देखेंगे.वहीं इससे हैंडीक्राफ्ट व्यापारियों को अच्छे ऑर्डर भी मिल सकेंगे.इसमें भाग लेने के लिए हैंडीक्राफ्ट व्यापारियों के पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं.