बिजनौर में पूर्व प्रधान ने 6 फायर करके ट्रैक्टर रैली को किया रवाना, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को पूर्व प्रधान का हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है। मामला ट्रैक्टर रैली के दौरान का है। पूर्व प्रधान ने छह राउंड फायरिंग कर ट्रैक्टर रैली को रवाना किया। वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई है। उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।

समाजवादी पार्टी की तरफ से निकाली गई थी रैली
मंगलवार को किसान आंदोलन के समर्थन में नगीना थाना क्षेत्र में किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान जीतपुर गांव के पूर्व प्रधान रईस अंसारी ने लाइसेंसी पिस्टल से छह राउंड फायरिंग कर ट्रैक्टर रैली को रवाना किया। लेकिन किसी ने फायरिंग करते हुए पूर्व प्रधान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगी तो आरोपी पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर रैली समाजवादी पार्टी की तरफ से आयोजित की गई थी। लोग गाजीपुर बॉर्डर पर आयोजित किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी रईस के अलावा तीन और लोगों पर कोरोना गाइड लाइंस के उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज किया है।

पिस्टल व कारतूस बरामद

एसपी डाक्टर धर्मवीर ने बताया कि आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान रईस को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लाइसेंसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।