रामकोट/ सीतापुर: सीतापुर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दो पक्षों में विवाद के चलते गोलियां चल गई हैं।
सीतापुर के रामकोट में बच्चों के आपसी विवाद में चली गोलियां चल गईं। मामले में दोनों पक्षों से तीन लोग ज़ख्मी हुए हैं। एक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
एएसपी, सीओ सिटी व रामकोट पुलिस घटना के बाद पहुंची और चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचे बरामद किये हैं।