(www.arya-tv.com) समस्तीपुर कोर्ट परिसर में शनिवार दोपहर घात लगाए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान पेशी के लिए जा रहे दो कैदी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी विनय तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले के जांच में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि फायरिंग करने वालों की पहचान हो गई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
इस घटना में शराब मामले में जेल में बंद कैदी प्रभात चौधरी और प्रभात तिवारी को गोली लगी। कैदी प्रभात चौधरी को दो गोली लगी है, एक कंधे पर दूसरी जांघ पर। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रभात चौधरी को पेशी के लिए कोर्ट के मुख्य भवन की ओर ले जाया जा रहा था। तभी तीन लोगों ने उसपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग करने के बाद तीनों बदमाश फरार हो गया।
पिस्टल लहराते हुए भागे बदमाश
चश्मदीदों ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे तीन लोगों ने कोर्ट परिसर के अंदर फायरिंग की। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। फायरिंग करने के बाद तीनो बंदूक लहराते हुए काशीपुर की ओर भाग गए।इस दौरान माैके पर उपस्थित लोग और दर्जनों की संख्या में तैनात पुलिसकर्मी तमाशबीन बनी रही।
घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। इस दौरान प्रभात चौधरी ने पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हमारी हत्या करवाना चाहती है।
समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उचित कार्रवाई की जाएगी।