राजधानी में 1018 दुकानों से बिकेगा पटाखा, पुलिस ने जारी किया दुकानदारों को अनुमति पत्र, पांच दिन सजेगा बाजार

# ## Lucknow

 दीपावली में पटाखों के कारोबार के लिए बाजार तैयार हो गया है। पुलिस कमिश्नरेट से राजधानी में 1018 दुकानों को अनुमति पत्र जारी किया गया है। पटाखे का बाजार पांच दिन 17 से 21 अक्टूबर तक लगेगा। बिना लाइसेंस के पटाखा नहीं बेचने दिया जाएगा। जेसीपी कानून-व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि पटाखा दुकानदारों की सूची जारी की गई है। ताकि अवैध पटाखा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी हो।

जेसीपी बबलू कुमार के मुताबिक समय-समय पर आतिशबाजी निर्माताओं और विक्रेताओं के साथ बातचीत की गई। शर्तों के तहत पटाखों के निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। साफ निर्देश दिया गया कि केवल स्वीकृत स्थानों पर ही पटाखों का निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री कर सकते हैं। चेकिंग लगातार पुलिस द्वारा की जाएगी और कोई अवैध रूप से पटाखे बेचता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया जाएगा।

संदिग्ध गतिविधियों की दे पुलिस को सूचना

जेसीपी ने पटाखा निर्माताओं और विक्रेताओं से कहा कि नियमों का सख्ती से पालन करें। साथ ही, जनता से अनुरोध किया कि वे किसी भी संदिग्ध या अवैध गतिविधि मिलने पर तत्काल तुरंत सूचना पुलिस को दें। ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। स्वीकृत स्थानों की सूची जारी कर सभी अधिकारियों को भेज दी गई है। अगर वहां कोई लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बिना अनुमति भंडारण पर कार्रवाई

राजधानी में पटाखों के बिना अनुमति भंडारण की सूचना मिलने पर संबंधित क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को टीम के साथ मौके पर भेजा जाता है। उनके साथ श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता की टीम भी होती है। जिससे उस स्थान की गहन जांच की जा सके। बीते दिनों बेहटा के अलावा मोहलालगंज, काकोरी समेत अन्य इलाकों में अवैध भंडारण पकड़ा गया था। उन सभी मामलों में बरामद सामग्री को नष्ट कर संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यहां लगेंगी दुकानें…

– चौक में आरएस लान

– आलमनगर रेलवे स्टेशन के पास बादशाह खेड़ा

– ऐशबाग स्थित रस्तोगी इंटर कालेज मैदान

– नाका स्थित डीएवी कालेज

– दुबग्गा की आम्रपाली योजना

– काकोरी की बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कालेज

– पारा के शकुंतला डिग्री कालेज

– कैंट में प्रधान का खेत, तोपखाना बाजार, मरीमाता मंदिर, हरिश्चंद्र इंटर कालेज

– आलमबाग स्थित भट्टान मैदान

– आशियाना के कथावाचक मैदान

– निशातगंज स्थित राजकीय इंटर कालेज

– हसनगंज में रामाधीन लाल बाबू गंज और पुराना गोमती स्टोर

– मदेयगंज की गुलजार शाह बाबा की मजार

– हुसैनगंज स्थित पुराना किला मैदान

– हजरतगंज में लक्ष्मण मेला मैदान

– मड़ियांव के सेक्टर ई सचिवालय कालोनी और भिठौली स्थित गोल्डन ब्रिज लान

– माल के बददही बाजार सैदापुर खुला मैदान, उदादेवी बालिका इंटर कालेज और गौरेया चौराहा

– मलिहाबाद स्थित पतईबाग बजाई यूसूफ खान की जमीन पर और कसमंडी कला कस्बा तालाब के किनारे

– रहीमाबाद स्थित अटेर ससपन और प्रदीप द्विवेदी के आम की बाग

– बीकेटी के चंद्रभान गुप्त कृषि महाविद्यालय

– इटौंजा के अर्जुनपुर और लतीफ के खेत में नगर रोड स्थित कब्रिस्तान के पास

– महिगवां के कुर्सी रोड

– सैरपुर मैदान

– जानकीपुरम स्थित नवीन स्थल मौर्या भट्ठा

– विकासनगर मिनी स्टेडियम

– पालीटेक्निक चौराहा स्थित ग्राउंड

– इंदिरानगर के अमरई गांव के किनारे

– गोमतीनगर में विनीत खंड स्थित पानी की टंकी

– विभूतिखंड स्थित एलपीएस ग्राउंड

– देवा रोड स्थित राष्ट्रीय उद्योग इंटर कालेज

– नगराम के कारोरा तालाब के किनारे और शंशाक मिश्रा के प्लाट

– निगोहां में रामलीला मैदान

– मोहनलालगंज के काशीश्वर इंटर कालेज मैदान और बिजनौर रोड स्थित आरा मशीन के पास

– गोसाईगंज में भाईलाल उत्तम की बाग, छोटे भाइया का खेत और पंकज सिंह चौहान की बाग

– सुशांत गोल्फ सिटी में खुर्दही बाजार स्थित इंदिरानगर झील के पास और अमर सिंह आटो गैराज के बगल खाली मैदान

– पीजीआई में रामभोरेसे मैयकूलाल और कल्ली पश्चिम स्थित ओमेक्स रोड

– सरोजनीनगर में सैनिक ग्राउंड और रामलीला मैदान सेंक्टर एफ

– बंथरा में ढोहरे पीर बाबा और शीतला माता मंदिर