- अज्ञात कारणों के चलते सिकटिहा गांव मजरा बाघोई में लगी आग
- 15 घर जलकर राख
संवाददाता राम लखन की रिर्पोट
(www.arya-tv.com) रामकोट(सीतापुर) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटीहा के मजरा बाघोई में आज सोमवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई ।हवा के रुख को देखते हुए आग ने विकराल रूप धारण करके 15 परिवारों का घर अपने आगोश में ले लिया । मौके पर डायल 112 पीआरबी 1794 के यस आई सत्य प्रकाश तिवारी कांस्टेबल संजय कुमार बाजपेई सीडीआर गंगा प्रसाद फायर बिग्रेड पहुंचकर एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । आग में किसानों के पाम्पिंग सेट 1बैल,गैस सिलेंडर साइकिल आदि एवं घर गृहस्थी का सामान लगभग 50000 की नगदी सहित जलकर खाक हो गया।
गणेश पुत्र देवीदीन की लड़की की शादी 26 अप्रैल को होनी थी। नंदलाल पुत्र दयाराम ,बराती पुत्र दयाराम ,लाल पुत्र दयाराम ,गुड्डू पुत्र सुरेश सुरेश पुत्र ,उत्तम कुमार पुत्र मंगू,छोटेलाल दलजीत ,कमला पत्नी हरिद्वारी, रमेश पुत्र देवीदीन ,कमलेश पुत्र गणेश, महारानी कमलेश पुत्र गणेश ,छैलबिहारी पुत्र गोकरन ,रामकुमार ,पुत्र गोकरन का पैर जल गया । मजदूरी की नगदी सहित एवं रमेश पुत्र देवीदीन के ₹20000 की नगदी सहित भारी नुकसान हुआ है, मौके पर हल्का क्षेत्र लेखपाल और ग्राम प्रधान कोटेदार आदि मौजूद रहे पंचायत मित्र सहित मौजूद रहे आज खाने पीने की व्यवस्था लगभग एक सौ से 125 लोगों की व्यवस्था ग्राम प्रधान पति के द्वारा किया जा रहा है।