कानपुर में 3 जगहों पर आग:होटल की चिमनी में आग से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) गर्मी की शुरुआत के साथ ही शहर में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। रविवार को जीटी रोड स्थित होटल ब्लिस, कचहरी स्थित पाल ढाबा और चकेरी स्थित घर में आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग की घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई।

जीटी रोड स्थित होटल में लगी आग
जीटी रोड गुमटी गुरुद्वारा के पास होटल ब्लिस में अचानक आग लग गई। होटल की चिमनी में दोपहर को अचानक आग लग गई। बड़ी मात्रा में होटल से धुआं उठता देख आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुट गए। होटल स्टाफ ने तत्काल ही आग बुझाने में इंतजाम शुरू किए। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, लेकिन फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।

होटल को कराया गया खाली
आग लगने की घटना के तत्काल बाद पूरे होटल को खाली करा लिया गया। होटल के सबसे नीचे के हिस्से में किचन है। बड़ी चिमनी से किचन को सारा धुआं बाहर निकलता है। सूत्रों के मुताबिक काफी टाइम से चिमनी की मेंटेनेंस नहीं कराई गई थी। खाना बनाने के दौरान चिमनी में आग लग गई। आग लगने से होटल का ऊपरी हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया।

कचहरी स्थित ढाबा में लगी आग
रविवार सुबह कचहरी स्थित पाल लस्सी ढाबा में अचानक आग लग गई। भट्‌टा कर्मचारियों के मुताबिक शॉट सर्किट से आग लग गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रविवार होने की वजह से आग के चलते बड़ा हादसा टल गया। अन्य दिनों में ढाबा के अंदर काफी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं।

चकेरी स्थित घर में लगी आग
चकेरी थाना अंतर्गत कृष्णा नगर पोस्ट ऑफिस के पास स्थित मकान में रविवार तड़के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मकान मालिक सरबजीत मेहता ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। गृहस्थी जल गई। लेकिन परिवार को कोई व्यक्ति हताहत होने से बच गया। फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।