मेरठ में मेडिकल स्टोर में लगी आग:लाखों की दवाइयां जलीं, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट से मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई। मेडिकल स्टोर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी स्टोर मालिक और नौचंदी थाना पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी। पुलिस और दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। घंटे की मशक्कत के बाद आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मेडिकल स्टोर में मौजूद लाखों की दवाइयां चलकर राख हो चुकी थीं।

नौचंदी थाना क्षेत्र करीमनगर निवासी परवेज पुत्र अब्दुल जब्बार का भवानीनगर स्थित हापुड रोड पर जैद मेडिकल है। शुक्रवार रात्रि करीब 10 बजे परवेज अपने स्टोर को बंद कर घर चला गया था। देर रात्रि 12:00 बजे आसपास के लोगों ने मेडिकल स्टोर से धुआं निकलता देखकर मामले की जानकारी स्टोर के मालिक परवेज को दी। जानकारी मिलने पर प्रवेश मेडिकल स्टोर पर पहुंचा और उसने मामले की जानकारी नौचंदी थाना पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी।फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के पहुंचने से पहले आग उग्र रूप ले चुकी थी। जानकारी पाकर नौचंदी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों पर तैनात कर्मचारियों ने आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक स्टोर में मौजूद लाखों रुपए की दवाइयां जलकर राख हो चुकी थीं। वहीं स्टोर मालिक परवेज का कहना है कि वह रात 10 बजे स्टोर में मौजूद सभी लाइट बंद कर अपने घर चला गया था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।