गोरखपुर में किराना व्यापारी के घर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 7 झुलसे, 2 बच्चों की मौत

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां किराना व्यापारी के घर में भीषण आग लग गई. इस आग में परिवार के सात लोग झुलस गए जबकि दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. जिसके बाद ये इतनी तेजी से फैल गई कि लोग घर में ही फंस गए.

जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ थानाक्षेत्र के नयागांव में किराना व्यापारी के घर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी, बिजली के बोर्ड से उठी चिंगारी के बाद दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल में गई. आग ने घर से निकलने वाले रास्ते को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें देखकर आसपास के इलाके में अफ़रा-तफरी मच गई.

हादसे में दो बच्चों की मौत, 7 झुलसे
घटना स्थल पर आसपास से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और आग को बुझाने की कोशिश की. हादसे के वक्त घर में नौ लोग मौजूद थे. जिनमें बच्चे भी शामिल थे. स्थानीय लोगों ने घर में फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश की, आग की लपटें घर के दरवाजे तक पहुंच गई थी, जिसकी वजह से घर में फंसे लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे.

दरवाजे पर लगी आग की वजह से निकलते हुए कई लोग आग की चपेट में आ गए. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हाससे में दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हादसे में परिवार के सात लोग झुलस गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.