प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का माल जल कर स्वाहा हो गया। जानकारी के मुताबिक, पडिला महादेव मंदिर के पास रहने वाले शिव केसरवानी का कपड़े और ज्वेलरी की दुकान है जहां सुबह आठ बजे धुआं देख इसकी सूचना लोगो ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम कर रही है।
आग इतनी भीषण है कि उसे बुझाने में फायर कर्मियों को काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें और काला धुआं आसमान तक उठता दिखा। दमकल कर्मी लगातार पानी डालकर लपटों को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटे हैं। दुकान मालिक शिव केसरवानी के अनुसार दुकान में करीब 30 लाख तक का सामान भरा था। राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई।
