इलेक्ट्रोनिक बसों में कैमरे से हो टिकट चेकिंग:टिकट चोरी में पकडे़ गए कंडक्टरों पर होगी एफआईआर

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  मंडल आयुक्त सभागार में शुक्रवार को कमिश्नर की अध्यक्षता मे आगरा स्मार्ट सिटी और आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की बैठक हुई। बैठक में कमिश्नर ने इलेक्ट्रोनिक बसों में लगे कैमरे से टिकट की निगरानी करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट की 26वीं बैठक ली। उन्होंने कहाकि जिन गाड़ियों का समय पूरा हो गया है, लेकिन उनके किमी कम है, ऐसी गाड़ियों को दूसरे जिलों में चलाने की बात कही। बता दें कि आगरा में डीजल एवं सीएनजी की गाड़िया पूरी तरह से डिपो में गाड़िया खड़ी हैं तथा नगरीय निकाय निगम की 100 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक बसें संचालित हैं।

कमिश्नर ने कहाकि इलेक्ट्रोनिक बसों में लगे कैमरे से टिकट की निगरानी की जाए। कन्ट्रोल रूम से कैमरे के द्वारा टिकट चेक की जाएं। किराये की शीट से मिलान की जाए। उपायुक्त ट्रैफिक नगरीय निकाय की बसों के लिये रोड पर बस स्टाप के लिए निशान बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चौराहे से 100 मीटर दूर खड़ी करने तथा चौराहे के पास बस को खड़ी करने पर चालान करने के निर्देश दिए।

नगरीय निकाय की बसों में टिकट चोरी में पकड़े गये कन्डक्टरों पर एफआईआर करने की बात कही। इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौंड़, उपायुक्त ट्रैफि अरूण चंद सहित सिटी ट्रांसपोर्ट से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।