(www.arya-tv.com) बरेली के कैंट इलाके में चार माह पहले सड़के हादसे में हुई रिटायर्ड सैनिक की मौत पुलिस की गाड़ी से हुई थी। पीड़ित परिवार लगातार थाने में चक्कर काटता रहा, लेकिन पुलिस धमकाती रही। अब मामला एसएसपी के संज्ञान में आया। रिटायर्ड सैनिक की पत्नी इस मामले में एसएसपी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
8 दिसंबर 2022 की है घटना
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के कंचनपुरी गणेशधाम कॉलोनी निवासी विजय कुमार ( 45 साल ) आर्मी से रिटायर्ड थे। वह अपनी पत्नी शकुंतला और बच्चों के साथ रह रहे थे। दिसंबर 2022 को रिटायर्ड सैनिक विजय कुमार अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। जहां सेंट माॅरिया स्कूल के पास पुलिस की डायल 112 गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद घायल पूर्व सैनिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक दिन बाद उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
लेकिन पुलिस पुलिस की गाड़ी 112 के मामले में केस दर्ज नहीं किया। पति की मौत के बाद पत्नी शकुंतला लगातार थाना पुलिस के चक्कर काट रही थ। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश कैंट थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।