दो मिलावट खोरों के खिलाफ FIR, 29 लाख की खाद्य सामग्री जब्त

# ## Lucknow

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेशभर में मिलावटखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान दो एफआईआर पंजीकृत की गईं। टीमों ने लगभग 29 लाख रुपये कीमत की 794.44 कुंतल खाद्य सामग्री जब्त की है। वहीं मिलावट एवं खराब परिस्थितियों में निर्माण पाए जाने पर लगभग 8.70 लाख रुपये कीकत की करीब 106 कुंतल सामग्री का नष्टीकरण किया गया। संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए हैं और पुनः निरीक्षण करने के लिए चेताया भी गया।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की आयुक्त डॉ.रोशन जैकब ने सोमवार को बताया कि अभियान के अंतर्गत विभिन्न जिलों में दूध, पनीर, घी, अंडा, बूंदी, खोया, तेल, आटा सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की व्यापक जांच की गई। जांच के दौरान ने नमूना संग्रहण, जब्तीकरण एवं नष्टीकरण की कार्रवाई की गई हैं।

जनपदवार कार्रवाई में उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में इदरीश खान डेयरी, हनीक खान डेयरी, रमेश चंद्र डेयरी एवं कुलदीप डेयरी से कुल 9 नमूने एकत्र किए गए तथा संबंधित प्रतिष्ठानों का संचालन अस्थायी रूप से बंद कराया गया। गाजियाबाद में टीमों ने कुल 12 नमूने संग्रहीत किए तथा संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। इसी प्रकार मुरादाबाद में अल्ला खां के अंडा गोदाम पर छापेमारी कर चार नमूने लिए गए और गोदाम का संचालन बंद कराया गया। कानपुर नगर में लीला डेयरी चिलिंग सेंटर से सात नमूने लिए गए और मिलावटखोरी की पुष्टि पर एफआईआर दर्ज की गई।

डॉ.रोशन जैकब ने बताया कि फिरोजाबाद में ब्रम्हलाल ट्रेडर्स से छह नमूने एकत्र किए गए। कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। बस्ती में गौरव डेयरी से 12 नमूने लिए गए तथा संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी तथा जनहित में खाद्य सुरक्षा को लेकर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी।