(www.arya-tv.com) आगरा में दयालबाग में राधास्वामी सत्संग सभा और प्रशासन के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद में थाना न्यू आगरा में राधा स्वमी सत्संग सभा के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई है। दोनों एफआईआर सदर तहसील के लेखपाल की ओर से सरकारी संपत्ति पर कब्जे और नुकसान पहुंचाने को लेकर हुई हैं। एक एफआईआर में राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव व अनूप श्रीवास्तव को नामजद किया गया है।
बता दें कि पोइया घाट पर डूब क्षेत्र में निर्माण करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। प्रशासन ने सतसंग सभा को कई बार चेतावनी दी थी। पिछले दिनों ग्रामीणों ने भी जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए थे।