FIR: कनिका कपूर को एयरपोर्ट पर ही बताया था संक्रमित

# ## National

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में दर्ज एफआईआर में भारी गड़बड़ी है। सीएमओ ने एफआईआर में लिखा है कि कनिका को एयरपोर्ट पर ही संक्रमित पाया गया था। उन्हें होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए गए थे, जबकि एयरपोर्ट पर कोरोना के वायरस की जांच का कोई इंतजाम ही नहीं है।
सीएमओ अपनी ही तरफ से की गई एफआईआर में फंस भी रहे हैं। नियमत: कनिका के संक्रमण की जानकारी मिलते ही उन्हें उसके उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश देने चाहिए थे, जबकि उन्होंने होम क्वारंटीन कहकर पूरा मामला रफा-दफा कर दिया।
सीएमओ ने अपनी एफआईआर में साफ कहा है कि कनिका कपूर जब लखनऊ आईं तो एयरपोर्ट पर ही वह कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं। सवाल यह है कि जब सीएमओ को कनिका के संक्रमण से ग्रसित होने की जानकारी थी तो भी उन्होंने उक्त मामले को गंभीरता से क्यों नहीं लिया।

इसे सीएमओ की लापरवाही ही माना जाएगा कि उन्होंने कनिका को होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश देकर पल्ला झाड़ लिया। अगर वह उसी वक्त कनिका को आइसोलेट करा देते तो शायद इतना संकट न पैदा होता।

यही नहीं, उन्होंने कनिका के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त तक को नहीं दी। कनिका के संक्रमित होने की जानकारी अगर जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त को होती तो वह उसके सार्वजनिक कार्यक्रमों में भागीदारी पर रोक लगाकर उपचार सुनिश्चित कराते। एफआईआर में एयरपोर्ट पर ही कनिका के संक्रमित होने की जानकारी देकर सीएमओ ने अपनी गर्दन फंसा ली है।
कनिका मामले में सीएमओ कार्यालय पहुंची आईबी
गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के मामले में आईबी टीम शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पहुंची। आईबी ने स्वास्थ्य विभाग से पार्टी में मौजूद मंत्री, नेता-अफसरों के बारे में जानकारी मांगी है। आईबी टीम ने सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल संग बंद कमरे में आधे घंटे तक बातचीत की। टीम ने सभी का रिकॉर्ड सीएमओ से मांगा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य विभाग ने कुछ इनपुट आईबी टीम को मुहैया भी कराया है।