आर्यकुल ग्रुप आॅफ कालेज के साथ अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया
(ARYA TV )। सीमा जागरण मंच के तत्वाधान में आयोजित वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का फाइनल प्रस्तुतिकरण आज सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं की घोषणा माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा दिनांक 15 फरवरी को किया जायेगा। अंसल इन्टीट्यूट में आयोजित फाइनल प्रोग्राम में आर्यकुल कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह के साथ अशोक केडिया , श्रीकान्त शुक्ला, डाॅ. आर.के.यादव, डाॅ. प्रशान्त कुमार पाण्डेय, अमरेन्द्र कुमार दीक्षित, डाॅ. विजय कुमार वर्मा आदि लोग निर्णायक मण्डल के सदस्य के तौर पर मंच पर उपस्थित रहे। इस दौरान आर्यकुल ग्रुप आॅफ कालेज, रेडियन्ट इन्टर कालेज, तुलसा देवी इंटर कालेज, अन्सल इन्टीट्यूट, एम.आर.जयपुरिया बाराबंकी, एल.पी.एस. इण्टर कालेज सेक्टर आई एलडीए, एल.पी.एस. विराट खण्ड के मेधावी बच्चो ने सुरक्षित सीमा-सशक्त भारत, देशभक्ति सभी सद्गुणों की जननी है और सीमा सुरक्षा में हमारी भूमिका विषयों पर अपने विचार रखें। आर्यकुल कालेज से समीक्षा सिंह,प्रज्ञा मिश्रा, शिखा सिंह, मो.आजम, संघ्या मिश्रा, सचिन कुमार, आशुतोष द्विवेदी ने अपने बेबाक विचार प्रस्तुत किये। आर्यकुल कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त ने बच्चों को देश भक्ति के लिए अपने विचार रखने के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की है।