(www.arya-tv.com) फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सतोंषी पर उनकी फिल्म गांधी VS गोडसे में काम करने वाले वर्कर्स ने मेहनत का पैसा न देने जैसा गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ ही वर्कर्स ने उनके खिलाफ प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया है। वहीं FWICE ने संतोषी से बात की है। हालांकि, रिलीज होने से पहले ही राजकुमार संतोषी की फिल्म विवादों में घिर गई है।
सतोंषी जल्द ही पैसा दे देंगे: FWICE
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर ने अपनी अपकमिंग फिल्म गांधी VS गोडसे के सेट पर काम कर रहे वर्कर्स को उनके काम का पैसा शूटिंग पूरी होने के बाद भी नहीं दिया गया है। जिसकी वजह से सभी वर्कर्स फिल्ममेकर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और साथ ही मुर्दाबाद के पोस्टर भी लगाए हैं। वहीं अब FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने संतोषी से बात की है। उन्होंने बताया कि ‘ हमें वर्कर्स की तरफ से कंप्लेंट मिली थी। इसीलिए हमने संतोषी के साथ मीटिंग की है। इस मीटिंग में उन्होंने हमें कहा कि वह सभी वर्कर्स का पैसे दे देंगे।’ दुबे ने आगे बताया, ‘यह हो सकता है कि डायरेक्टर संतोषी के खिलाफ मुर्दाबाद के पोस्टर उठाने वाले लोग असामाजिक तत्व हों, क्योंकि वर्कर्स को यह बात बता दी गई है कि संतोषी कुछ दिनों के अंदर बचा हुआ सारे पैसा दे देंगे।
शूटिंग के समय भी हुआ था विवाद
राजकुमार संतोषी की गांधी VS गोडसे फिल्म 1947 से 1948 के बीच हुई घटनाओं पर बेस्ड है। यह फिल्म गांधी जी और उनके फिलोसॉफी पर आधारित होगी। ऐसे में गांधी जी की कहानी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं। वहीं इसके पहले भोपाल में इस फिल्म की शूटिंग के समय भी विवाद हुआ था।