बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनवर्सिटी लखनऊ में फिल्म मेकिंग और थिएटर की होगी पढ़ाई

# ## Education

(www.arya-tv.com) यूपी के लखनऊ स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) अब बीए इन फिल्म, थिएटर ऐंड मीडिया कोर्स शुरू करेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के तहत ड्राफ्ट किया गया यह कोर्स चार साल का होगा। इसे अगले सत्र से शुरू करने की तैयारी है।

इसमें सीयूईटी के जरिए प्रवेश होंगे। जल्द ही कोर्स का प्रस्ताव एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुए यह कोर्स तैयार किया गया है।

विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. संजय सिंह ने बताया कि कोर्स में 12वीं के बाद प्रवेश मिलेगा। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी 50 प्रतिशत अंक तो एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी 45 प्रतिशत अंक होने पर आवेदन कर सकेंगे।

स्कूल ऑफ मीडिया ऐंड कम्युनिकेशन के डीन प्रो. गोविंदजी पांडेय ने बताया कि कोर्स का ड्राफ्ट तैयार है। इसमें मेजर विषय के रूप में फिल्म को शामिल किया गया है। थिएटर और मीडिया को माइनर रखा गया है।

75 प्रतिशत अंक से पास होने वाले विद्यार्थियों को बीए ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री दी जाएगी। इन विद्यार्थियों को एमए करने की जरूरत नहीं होगी। इसके बाद वे एंट्रेंस टेस्ट के जरिए पीएचडी में प्रवेश ले सकेंगे। 75 प्रतिशत से कम अंक होने पर एक वर्ष का पीजी करना होगा। इसके बाद पीएचडी के लिए आवेदन कर सकेंगे।