(www.arya-tv.com) मुंबई. सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग जोर शोर से चल रही है. इन दिनों फिल्म की टीम इटली में है, जहां फिल्म के दो गाने शूट किए जा रहे हैं. इस बीच शूटिंग सेट से सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. इसमें फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन सेल्फी लेते दिख रहे हैं. वहीं, फिल्म की अन्य टीम के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं. शूटिंग के बीच टीम ने कॉफी ब्रेक लिया था, जिसका फोटो अरफीन खान ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया था. दीपिका और ऋतिक का यह फोटो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
सिद्धार्थ आनंद ने 10 जनवरी 2021 को इस एक्शन मूवी का अनाउंसमेंट किया था. सिद्धार्थ और ऋतिक पहले भी साथ काम कर चुके हैं इसलिए इस फिल्म के लिए ऋतिक को लीड रोल के लिए फाइनल किया गया था. लेकिन जब यह खबर सामने आई कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं तो यह सभी के लिए शॉकिंग था. यह पहला मौका होगा जब ग्रीक गॉड यानी ऋतिक और दीपिका साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
दो गानों की हो रही शूटिंग
फिल्म ’फाइटर’ के लिए बहुत कुछ हिस्सा शूट किया जा चुका है. इन दिनों फिल्म के दो गानों की शूटिंग चल रही है. इसी दौरान फिल्म की टीम ने जब कॉफी ब्रेक लिया तो ऋतिक ने सेल्फी ली, जिसमें सभी लोग चिल करते नजर आ रहे हैं. फोटो में ऋतिक और दीपिका के साथ सिद्धार्थ आनंद, उनकी वाइफ ममता आनंद और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस नजर आ रहे हैं. फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं और फिल्म एयरफोर्स पायलट पर बेस्ड है.
बता दें ऋतिक और दीपिका की यह फिल्म 250 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है. यह अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को रिलीज होगी.