पांचवी पास बना रहा गैंग नेटवर्क, लड़कियां भी है शमिल

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) चंबल के बीहड़ में सक्रिय हेलो गैंग के अधिकांश सदस्य पांचवीं पास हैं। इनमें से कुछ सदस्य ऐसे हैं जो हाई स्कूल पास हैं। इसके बावजूद गैंग ठगी के सारे तरीके जानता है। उसकी कार्यशैली झारखंड के जामताड़ा बीहड़़ में डेरा डाले साइबर गैंग से काफी मिलती-जुलती है।

आगरा के जैतपुर, खेरा राठौर समेत आसपास थाना क्षेत्रों के 22 गांवों को रेंज साइबर सेल ने एक साल पहले चिन्हित किया था। इन्हें गांव में जाकर जागरूक करने का प्रयास भी किया गया। मगर, लालच के चलते ग्रामीण युवा हेलो गैंग के जाल में आसानी से आकर उनके लिए काम करने लगते हैं। गैंग के सरगना इन युवकों को बातचीत करने के लिए प्रशिक्षित करते हैं। गैंग के सरगना विज्ञापन एजेंसियों के माध्यम से दूसरे राज्यों के अखबारों औेर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के लिए आनलाइन विज्ञापन बुक करते हैं।

यह विज्ञापन नौकरी दिलाने, देशी-विदेशी लड़कियों से दोस्ती कराने, स्पा सर्विसेज, मसाज सर्विसेज का होता है। गैंग के सदस्य फर्जी आइडी से लिए सिम का नंबर इन विज्ञापन में देते हैं। बैंक खाते और ई-वालेट एकाउंट भी फर्जी दस्तावेजों से बनाते हैं। नौकरी या लड़कियों से दोस्ती करने के इच्छुक लोगों द्वारा गैंग के सदस्यों से संपर्क करने पर उससे पंजीकरण के नाम पर दो से पांच हजार रुपये वसूलते हैं।

रकम बैंक खाते या ई-वालेट में ट्रांसफर कराई जाती है। इसके बाद साइबर शातिर किस्त में रकम लेते हैं। मामला नौकरी और लड़कियों से दोस्ती का होने के चलते शिकार आसानी से जाल में फंस जाता है। ठगी की रकम इतनी कम होती है कि शिकार व्यक्ति पुलिस के पास शिकायत करने नहीं आता। यही कारण है कि गैंग के सदस्यों और उनका जाल लगातार फैलता जा रहा है।