(www.arya-tv.com)एशिया के सबसे भरोसेमंद एडहेसिव ब्रांडों में से एक फेविकोल ने सीएनबीसी-टीवी 18 के पंद्रहवें इंडियन बिजनैस लीडर अवार्ड्स (आईबीएलए) में ‘ब्रांड कैम्पेन आॅफ द ईयर‘ अवार्ड हासिल किया है। फेविकोल को यह अवार्ड ‘फेविकोल्स 60 ईयर्स माइलस्टोन‘ संबंधी ब्रांड कैम्पेन के लिए मिला है। पिडिलाइट की रचनात्मक एजेंसी ओग्लिवी द्वारा परिकल्पित इस टेलीविजन काॅमर्शियल में दरअसल ‘बरसों से बरसों तक‘ की टैगलाइन के साथ ‘अनब्रेकेबल बॉन्ड्स’ के ब्रांड विचार को पुष्ट किया गया है। फिल्म अपने विशिष्ट मानवीय और विनोदी अंदाज में फेविकोल की सालों की यात्रा पर खूबसूरती से प्रकाश डालती है। यह भारतीय सामाजिक और सांस्कृतिक परिदृश्य के बदलते प्रतिमानों के साथ समानताएं चित्रित करते हुए फेविकोल की ताकत को भी दर्शाती है।
माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यह पुरस्कार प्रदान किया। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन श्री एम बी पारेख, इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री भरत पुरी, ओगिल्वी, इंडिया के चीफ क्रिएटिव आॅफिसर वल्र्डवाइड और एक्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री पीयूष पांडे और कोरकोइज फिल्म्स के विज्ञापन फिल्म निर्माता श्री प्रसून पांडे ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री भरत पुरी ने कहा, ‘‘इस स्तर के एक प्रतिष्ठित पुरस्कार को हासिल करते हुए हम खुश हैं और सम्मानित अनुभव कर रहे हैं। फेविकोल 60 से अधिक वर्षों से भारतीय घरों में सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में से एक रहा है। ब्रांड को उपभोक्ताओं द्वारा अपने विश्वसनीय प्रदर्शन के साथ-साथ समकालीन विज्ञापन के लिए पसंद किया जाता है और 60 साल का अभियान उपभोक्ताओं और ठेकेदारों के साथ लंबे समय से चले आ रहे हमारे संबंधों को सलाम करता है।‘‘एक मिलियन लोगों का दिल जीतने वाले इस अभियान को सोशल मीडिया पर अभूतपूर्व जुड़ाव मिला। 90 सेकंड के क्रिएटिव को व्हाट्सएप ग्रुपों पर असंख्य शेयरों के अलावा विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर 113 मिलियन व्यूज प्राप्त हुए। इस कैम्पेन को और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए ओटीटी प्लेटफार्मों जैसे कि हॉटस्टार, जी 5 का भी कुशलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया और इन प्लेटफार्मों पर भी नेटिजन्स ने इसे बेहद पसंद किया।