(www.arya-tv.com) 129 साल पुराने कारोबार सदन डीसीएम श्रीराम के एक भाग, फेनेस्टा ने हाल ही में अपने प्रीमियम, लक्ज़री एवं डिज़ाइनर दरवारों की नई रेंज का लाॅन्च किया है। ये भव्य दरवाज़े हाइब्रिड पाॅलिमर से कंपनी की आधुनिक सुविधा में बनाए जाते हैं, जो लकड़ी की खूबसूरती के साथ पाॅलिमर का टिकाउपन देते हैं।
यह कम्पोज़िट सामग्री लकड़ी, फाइबर एवं थर्मोप्लास्ट से बनी है, जो पारम्परिक सामग्री की तुलना में पर्यावरण के लिए अनुकूल है। ये दरवाज़े प्लेन एवं डिज़ाइनर फिनिश में चार रंगों- व्हाईट ओक, नैचुरल ओक, टीक एवं वाॅलनट में उपलब्ध हैं, जो इसे टिम्बर को लुक देते हैं। ये दरवाज़े टरमाईट्स के लिए प्रतिरोधी, वाॅटर प्रूफ हैं जिन्हें बहुत कम मेंटेनेन्स की ज़रूरत होती है।
ये दरवाज़े तापमान बढ़ने या घटने केे साथ फैलते या सिकुड़ते नहीं हैं, जैसा कि अक्सर पारम्परिक दरवाज़ों में देखा जाता है। ये दरवाज़े रैडी-टू-इन्सटाॅल इंटेग्रेटेड डोर सोल्यूशन सिस्टम के रूप में उपलब्ध हैं, जिसमें फ्रेम, ट्रिम पैनल, लाॅकसैट, हैण्डल, हिंजेज़, स्टाॅपर, बफर, ट्रांसपोर्टेशन एवं इन्सटाॅलेशन शामिल है। दरवाज़ों का इन्सटाॅलेशन कंपनी के प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा किया जाता है। फेनेस्टा त्वरित एवं व्यापक आफ्टरसेल्स सेवाएं प्रदान करता है, जो उपभोक्ताओं को मन की सम्पूर्ण शांति देते हैं।