कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या, विरोध में देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर

# ## National

(www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले दिनों एक ऐसी घिनौनी वारदात सामने आई है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है. कोलकाता के श्यामाबाजार इलाके में स्थित सरकारी आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने महिला डॉक्टर की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैवानियत के बाद महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ आज पूरे देश में डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने भी इस हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया है।

इलेक्टिव सर्जरी और लैब में कामकाज बंद

आज शाम 6 बजे मुंबई के जेजे अस्पताल में कैंडल मार्च होगा। मुंबई के सभी अस्पतालों में OPD शुरू रहेंगे। डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान इलेक्टिव सर्जरी और लैब में कामकाज बंद रखा जाएगा। दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों ने रविवार को आधिकारिक बयान जारी कर सोमवार सुबह से बाह्य रोग विभाग, ऑपरेशन कक्ष और वार्ड ड्यूटी को बंद करने की घोषणा की।

दिल्ली के इन अस्पतालों में हड़ताल

डॉक्टरों ने आज दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जीटीबी अस्पताल की ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (RDA) ने अपनी गैर आपात सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की है।

मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट को पद से हटाया

इस खौफनाक कांड के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर संजय वशिष्ठ को स्वास्थ्य विभाग ने हटाने का आदेश दिया है. वो लंबे समय से वहां के प्रभारी थे. उनकी जगह अस्पताल की डीन बुलबुल मुखोपाध्याय को जिम्मेदारी सौंपी गई है. शुक्रवार को लेडी डॉक्टर का शव बरामद होने के बाद से ही सुपरिटेंडेंट को हटाने की मांग हो रही थी. लेकिन 48 घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनको हटाने का आदेश जारी किया.

14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी

कोलकाता पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया. उसे अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी अब 23 अगस्त तक पुलिस की कस्टडी में रहेगा, जहां उससे इस केस के बारे में पूछताछ की जाएगी. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया है. एक ब्लूटूथ ईयरबड के जरिए पुलिस उस तक पहुंच पाई.

किसी बड़ी साजिश को दबाया जा रहा

पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन डॉक्टर पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। डॉक्टरों का कहना है कि एक आरोपी की गिरफ्तारी करके किसी बड़ी साजिश को दबाया जा रहा है। डॉक्टर मामले की सीबीआई जांच और फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग कर रहे हैं।

बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग

इस बीच बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी लिखकर मामले की सीबीआई जांच करवाने के साथ-साथ बंगाल के सभी मेडिकल कॉलेजों का दौरा करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की एक टीम भेजने का भी अनुरोध किया है।