फतेहपुर: लेस्बियन पत्नी ने कराई पति की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

# ## Kanpur Zone

कानपुरः फतेहपुर जिले की पुलिस ने एक किसान की हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसकी पत्नी, एक महिला साथी और भाड़े के एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार किसान राम सुमेर सिंह (45) का 14 जनवरी को असोथर के टिकर गांव में एक खेत में शव मिला था और उनका गला कटा हुआ था। शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी, पीड़ित की पत्नी रेनू देवी (35) के पिछले करीब 18 महीनों से मालती देवी उर्फ बुद्धि (35) के साथ रिश्ते थे। यह मामला तब सामने आया जब सिंह ने कथित तौर पर उनके रिश्ते पर आपत्ति जताई, जिससे घर में तनाव बढ़ गया। एसपी ने कहा कि “जब दोनों महिलाओं को एक-दूसरे से मिलने से रोका गया, तो उन्होंने कथित तौर पर पीड़ित को रास्ते से हटाने की साजिश रची ताकि वे आजादी से रह सकें।”

पुलिस के अनुसार, मालती देवी ने अपने परिचित ई-रिक्शा ड्राइवर जितेंद्र गुप्ता उर्फ जिद्दी (45) से संपर्क किया और कथित तौर पर राम सुमेर सिंह को मारने के लिए 60,000 रुपये में उसे अनुबंधित किया। आठ हजार रुपये का अग्रिम भुगतान किया गया था और बाकी रकम हत्‍या के बाद दी जानी थी।

पुलिस के मुताबिक 13 जनवरी की रात को, पीड़ित को कथित तौर पर उसके खेत में बुलाया गया, जहां गुप्ता और उसके साथी राजू सोनकर और राम प्रकाश उर्फ मद्दू – घात लगाकर बैठे थे। हमलावरों ने कथित तौर पर सिंह का गला रस्सी से घोंट दिया, फिर उनका गला काटकर शव को खेत में फेंक दिया।

पुलिस ने रेनू देवी, मालती देवी और राजू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गुप्ता और राम प्रकाश फरार हैं। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं। अपराध की योजना बनाने में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन, खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी भी बरामद कर ली गई है। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और पीड़ित का लापता मोबाइल फोन अभी तक नहीं मिला है। एसपी ने कहा, “गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।”