डीएम ने रैन बसेरों में गद्दे के साथ रजाई भी रखाई, हालात का लिया जाएजा

Prayagraj Zone UP

फतेपुर। डीएम ने रविवार की शाम नगर क्षेत्र के अलाव के साथ सभी रैन बसेरों का हाल जाना। वह अलाव पहुंचे तो यहां कम लकड़ी मिलने पर पालिका को निर्देश दिए कि हर हाल में लकड़ी पर्याप्त मात्रा में डाली जाए। ताकि एक बार अलाव जलने पर दूसरे दिन लकड़ी डालने के समय तक यह जलते रहें। इसके बाद उन्होंने रैन बसेरा में जाकर सुविधाओं पर नजर टिकाई।

नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल सोनकर व नगर पालिका ईओ निरूपमा प्रताप अलाव जलवाने के साथ राहगीरों के लिए रैन बसेरा तैयार किए है। इन रैन बसेरों में गद्दे के साथ रजाई भी रखाई गयी है। डीएम के निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में सभी तरह की सुविधाएं संपन्न मिलीं। डीएम ने कहा कि तहसील स्तर के अधिकारी प्रतिदिन इनकी पड़ताल करें। ताकि गरीबों की सुविधाओं में कोई कटौती न हो सके।