फर्रुखाबाद (www.ayra-tv.com) विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालों का धरना-प्रदर्शन 17वें दिन गुरुवार को भी कलेक्ट्रेट परिसर में जारी रहा। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मांगें पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रखने को कहा गया।
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सैदमीर खां की अध्यक्षता में तीनों तहसीलों के लेखपाल कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए। धरना देकर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। इसी बीच अपर जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर धरना समाप्त करने को लेकर वार्ता की।
बात न बनने पर लेखपालों ने धरना जारी रखा। अध्यक्ष ने बताया कि 27 दिसंबर को लखनऊ में होने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान संजीव भदौरिया, अवनीश शाक्य, प्रवीन दुबे, अभय त्रिवेदी, राजेश सिंह, विजय पाल सिंह, सुभाष चंद्र, रजत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।