किसानों को हार्वेस्टिंग के लिए आवागमन में कोई असुविधा न हो : मुख्यमंत्री

# ## Lucknow UP
  • किसानों को हार्वेस्टिंग के लिए आवागमन में कोई असुविधा न हो
  • फसलों के प्रोक्योरमेंट तथा मण्डी की व्यवस्था को सुचारु बनाया जाए
  • किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाए
  • सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिये हैं कि किसानों को हार्वेस्टिंग के लिए आवागमन में कोई असुविधा न हो। स्थानीय प्रशासन नियमों का सरलीकरण कर उनकी सहायता करें। उन्होंने कहा है कि फसलों के प्रोक्योरमेंट तथा मण्डी की व्यवस्था को सुचारु बनाया जाए। हर हालत में किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाए। वैकल्पिक क्रय के रूप में एफ0पी0ओ0 (कृषक उत्पादक संगठन) के माध्यम से गांव अथवा खेत से ही उपज की खरीद को प्रोत्साहित किया जाए। इस पूरी प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।