(www.arya-tv.com) मेरठ जिले के ग्राम सलावा के सीमांत किसान कुशेंद्र कुमार सिंह का जीवन पाली हाउस ने बदल दिया है। उनका कहना है कि अन्य किसान भी सरकारी की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपना जीवन बदल सकते हैं। प्रदेश सरकार कृषि व कृषि से जुड़े अन्य कार्यों को निरंतर बढ़ावा दे रही है। इसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है। मेरठ के भी सीमांत किसान इसका फायदा ले रहे हैं। जिले के ग्राम सलावा तहसील सरधना के किसान कुशेंद्र कुमार सिंह इसका उदाहरण हैं। उन्होंने जून-18 में एक पाली हाउस का निर्माण कराया था, जिसमें वे जरबेरा फूल की खेती कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 59.50 लाख है। शासन ने उन्हें 29.08 लाख का अनुदान मिला है। उन्हें पहले साल में ही 50 हजार रुपए प्रति माह का लाभ मिला है। जबकि तीसरे साल में दो माह के अंदर पांच लाख की बिक्री वे कर चुके हैं। किसान कुशेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वे एक सीमांत किसान है। उन्होंने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना पाली हाउस के बारे में विभाग केअधिकारियों से जानकारी ली।
साथ ही कुछ बड़ा व अलग हटकर करने की कोशिश की। इसके तहत ही पाली हाउस का निर्माण कराया। उन्होंने बताया कि पहले साल में फूलों की बिक्री 19 लाख की हुई। जिसमें से 70 हजार रुपये प्रति माह लोन कवर और 50 हजार प्रति माह का खर्चा हुआ। करीब 50 हजार रुपये प्रति माह का शुद्ध लाभ भी मिला है। किसान कुशेंद्र का कहना है कि तीसरे साल में दो माह के अंदर पांच लाख की वे बिक्री कर चुके हैं। पाली हाउस से प्रोत्साहित होकर उन्होंने एक दूसरा पाली हाउस लगाया है, जिसमें गुलाब की खेती प्रस्तावित है। किसान कुशेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है। उनका कहना है कि वे किसानों के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं। उनका यह भी कहना है कि पाली हाउस किसानों की आय दोगुनी करने में सहायक होगा।
