(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अपहरण कर एक किसान को पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया गया। ये मामला थाना शीशगढ़ क्षेत्र के बरगवां गांव का है। पुलिस को इस हत्याकांड से जुड़ी एक डायरी हाथ लगी है। इसमें मृतक ने वारदात से पहले ही अपने साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की थी। किसान ने लिखा था कि यदि उसके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके पड़ोसी जिम्मेदार होंगे। वारदात के बाद से पड़ोसी फरार हैं। अब पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि किसान की आशंका वाकई सच थी या किसी और कारणों से उसकी हत्या की गई है?
शुक्रवार रात सोते समय हुआ था लापता
बरगवां गांव निवासी धर्मपाल (40 साल) तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह पत्नी, बेटे व बेटी के साथ परिवार से अलग रहता था। 20 साल पहले से रास्ते को लेकर धर्मपाल का पड़ोसी में रहने वाले एक शख्स से विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। शुक्रवार को धर्मपाल ने परिवार को एक डायरी दी थी। जिसमें उन्होंने अपनी जान का खतरा होने का जिक्र किया था। शुक्रवार की रात धर्मपाल के घर के बाहर सो रहा था। लेकिन सुबह वह लापता था।
परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शनिवार की शाम गांव से बाहर उसका शव पेड़ से कंटीले तारों से बंधा मिला। उसे जला दिया गया था। हालात देखते हुए लगता है कि अपहरण के बाद उसे हत्यारों ने पहले पेड़ से बांधा और फिर कोई केमिकल डालकर उसे जिंदा जला दिया।
परिवार ने पुलिस को डायरी सौंपी
परिजनों की सूचना पर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, थाना प्रभारी योगेश कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को मौके से कोई सबूत नहीं मिला, जिससे हत्यारों के बारें में कुछ पता चल सके। परिवार ने पुलिस को डायरी सौंपी है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।