(www.arya-tv.com) संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के कंचन धनघटा से सनसनी फैला देने वाली खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि एक प्रेमी युगल का शव एक ही चिता पर जला दिया गया है।
खबर है कि परिजनों ने छुपकर प्रेमी युगल का शव ही चिता पर जला दिया है। पुलिस को सूचना मिलते के बार आने की खबर लगते ही परिजन मौके से फारा हो गए। पुलिस जांच पणताल पर लगी है।
