Amethi News: पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर आक्रोशित हुए परिजन और ग्रामीण, शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

# ## UP

 बीती शाम धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई। बुधवार शाम करीब चार बजे पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए परिजनों के साथ शव को गौरीगंज मुसाफिरखाना मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं और स्थानीय पुलिस के अलावा कई थानों फोर्स ग्रामीणों और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।

मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा ठाकुर गांव का है जहां बीती शाम शौच के लिए गए 23 वर्षीय रत्नेश पर पड़ोस के ही रहने वाले आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रत्नेश को जिला अस्प्ताल सुल्तानपुर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आज शाम करीब 4 बजे रत्नेश का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को मुसाफिरखाना गौरीगंज मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।

जाम लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के अलावा आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और सैकड़ो की संख्या में भीड़ मौजूद है। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। आपको बता दें इस हत्याकांड में पुलिस ने 6 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और दो लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।