बढ़ते किराये से परेशान होकर होटल को ही बनाया नया घर, हर दिन का रेंट जानकार उड़ जाएंगे होश

# ## International

(www.arya-tv.com) सोशल मीडिया पर आये दिन अजीब और चौंकाने वाले वीडियो या खबरें सुनने या देखने को मिलती रहती हैं. ऐसी ही एक खबर चीनी परिवार की है, जिसने अपार्टमेंट के बढ़ते किराए से परेशान होकर लग्जरी होटल में ही अपना बसेरा कर लिया. इस होटल में रहने के साथ ही इस परिवार को बिजली, पानी और कार पार्किंग की सुविधा भी बिना किसी एकस्ट्रा खर्च के मिल रही है. एक वीडियो में परिवार ने बताया, कि होटल ने उन्हें भुगतान में भी रियायत दी है, क्योंकि उन्हें यहां लंबे वक्त के लिए रहना है. उन्होंने बताया कि नान्यांग में एक अपार्टमेंट का किराया लगभग 2.37 लाख रुपये है, जबकि इस होटल में उन्हें तीन लाख रुपये के हिसाब से भुगतान करना पड़ रहा है.

दरअसल, आठ लोगों के इस चीनी परिवार ने अपनी आगे की पूरी जिंदगी होटल में ही रहने का फैसला किया है. इसके लिए ये परिवार होटल में रहने का हर रोज एक हजार यूआन यानी करीब 11 हजार रुपये चुका रहा है. हालांकि इनका कहना है, कि इसके बावजूद भी ये उन्हें किराए के अपार्टमेंट से सस्ता ही पड़ रहा है.

बचत का खोजा नया तरीका.
हेनान प्रांत के नान्यांग शहर में रहने वाली इस फैमिली ने अपने अपार्टमेंट के बढ़ते किराए से परेशान होकर एक लग्जरी होटल में बसेरा कर लिया है. होटल में उन्होंने एक सूइट लिया है, जिसमें दो रूम और एक लिविंग रूम है. इनका कहना है, कि इससे न सिर्फ उनके पैसों की बचत हो रही है, बल्कि उन्हें बिना अतिरिक्त भुगतान के बिजली, पानी और कार पार्किंग की सुविधा भी मिल रही है.

वीडियो हुआ वायरल.
इस परिवार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप में सभी सदस्य कमरे में नजर आ रहे हैं. इसमें सोफा, कुर्सी, पानी, खाने के साथ जरूरत की कई और चीजें रखी हुई हैं. वीडियो में परिवार के एक सदस्य म्यू ज़ू कहते हैं, आज होटल में हमारा 229वां दिन है. इसकी कीमत प्रतिदिन 1,000 युआन है. आठ लोगों का हमारा परिवार बहुत अच्छे से इसमें रहता है. इस वीडियो में परिवार ने ये भी बताया, कि होटल ने उन्हें भुगतान में रियायत भी दी है, क्योंकि उन्हें यहां लंबे वक्त के लिए रहना है. परिवार ने कहा, कि कमरे की कीमत में सभी खर्च शामिल हैं. इसलिए उन्हें बिजली, पानी, पार्किंग या हीटर के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ता है.

होटल को बनाया अपना घर.
इस परिवार के सदस्य म्यू ने बताया, मैंने कभी नहीं सोचा था कि जीवन जीने का यह भी एक तरीका हो सकता है,जो पैसे बचाने में भी मदद करेगा. मुझे बस यही लगता है, कि मेरा ये फैसला सब कुछ सुविधाजनक बनाता है. हमें यहां रहकर खुशी महसूस होती है. इसलिए हम अपनी आगे की जिंदगी एक होटल में रहकर गुजारने का फैसला कर चुके हैं. अगर आप सोच रहे हैं, कि ये परिवार अभी तक सिर्फ किराए के घर में ही रह रहा था, तो आपका सोचना गलत है. आपको बता दें, कि म्यू ने ये साफ किया कि उनके परिवार के पास छह प्रॉपर्टी हैं, और वह आर्थिक रूप से काफी संपन्न हैं.

किराया हुआ काफी महंगा.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है, कि नान्यांग में एक अपार्टमेंट का किराया कितना है. लेकिन चीन के शंघाई में दो बेडरूम वाले अपार्टमेंट की लागत तकरीवन 20,000 युआन प्रति महीना यानी करीब 2.37 लाख रुपये तक पहुंच गई है. और इसमें पानी या बिजली जैसी अतिरिक्त सुविधाएं शामिल नहीं हैं. नान्यांग परिवार साढ़े तीन लाख रुपये महीने के हिसाब से होटल में भुगतान कर रहा है, और उन्हें लगता है कि ये उनके लिए मुनाफे का सौदा है.