इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शादियों की बुकिंग रद्द होने से परिवार परेशान, टेंट कैटर्स एंड डेकोरेटर एसोसिएशन ने की मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग

# ## Lucknow

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शादियों की बुकिंग रद्द किए जाने के फैसले से दर्जनों परिवारों में निराशा फैल गई है। बताया जा रहा है कि यह आदेश शासन स्तर से जारी हुआ है।टेंट कैटर्स एंड डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शासन स्तर पर बैठे अधिकारियों ने संभवतः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस निर्णय के प्रभाव से अवगत नहीं कराया। जिन परिवारों ने अपने बेटे-बेटियों की शादी के लिए प्रतिष्ठान बुक किया था, उनमें से करीब 40 परिवारों की बुकिंग अचानक रद्द कर दी गई है।

विजय कुमार ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री को इस निर्णय की जानकारी पहले दी जाती, तो संभवतः कार्यक्रमों को किसी अन्य स्थल पर शिफ्ट करने का समय मिल जाता। उन्होंने बताया कि पहले भी दो बार ऐसी स्थिति आई थी, लेकिन तब पर्याप्त समय होने के कारण लोगों ने अपनी बुकिंग आगे बढ़ा दी थी या दूसरी जगह स्थानांतरित कर ली थी।

इस बार अचानक बुकिंग कैंसिल होने से परिवार असमंजस में हैं। नई जगह मिलने पर होटल और रिजॉर्ट के रेट दोगुने तक बढ़ गए हैं, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ा है। विजय कुमार ने शासन से अनुरोध किया कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम ऑफ सीजन में आयोजित किए जाएं और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री इस निर्णय पर पुनर्विचार करें।