आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 9 लग्जरी गाडियां की बरामद
(www.arya-tv.com)लूट और चोरी की गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और इंजन व चैसिस नंबर बदलकर बेचने वाले गिरो के मुख्य आरोपी को सीआईए-2 ने काबू कर लिया है। वह कालूपुर चुंगी के पास पुलिस जांच में पकड़ा गया। आरोपी जाटौला निवासी नवीन उर्फ सोनू से बरामद कार भी लूट की मिली। पूछताछ में नौ अन्य जगह गाड़ियां बेचने का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने बेची गई गाड़ियों को भी बरामद कर लिया है। मामले की जांच की जांच की रही है।
कई गाड़ी ऐसी भी हैं जिन्हें हादसों में पूरी तरह डैमेज होने पर कबाड़ के तौर पर बेचा गया। बाद में इन्हीं का नंबर लूट व चोरी की गाड़ियों पर लगा दिया गया और उन्हें बेचा गया। सीआईए -2 के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एएसआई बिजेंद्र सिंह कालूपुर चुंगी पर वाहनाें की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान इनको सूचना मिली कि एक चोरी की इंडिवेर कार आने वाली है। उस पर नंबर प्लेट व चेसिस नंबर फर्जी हैं। पुलिस ने वहां पहुंची उक्त गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी प्रदीप निवासी शास्त्री कालोनी चला रहा था। उसने बताया कि इस गाड़ी को नवीन उर्फ सोनू निवासी जटौला ने उसे नई बताकर 28 लाख रुपये में बेची है। इस घटना में मुख्य आरोपी नवीन उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
नवीन से पूछताछ में खुला राज : आरोपी नवीन ने बताया कि इंडिवेर कार को फरवरी 2019 में द्वारका रोड वसंत कुंज गुरुग्राम से लूटा था। अदालत में पेश कर रिमांड उसे रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान पता चला कि इंडिवेर कार पर जो इंजन व चेसिस नंबर लगाया गया था। वास्तव में वह इंजन व चेसिस नंबर की इंडिवेर कार गुजरात के अहमदाबाद निवासी मनीष दीनदयाल की थी। एक्सीडेंट में गाड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। जिसको अरोपर नवीन ने कबाड़ के तौर पर खरीद लिया। बाद में द्वारका रोड दिल्ली से लूटी कार पर इस गाड़ी का इंजन व चेसी नंबर लगा दिया गया। गाड़ी लूट की रिपोर्ट 15 फरवरी 2019 को थाना बसंत कुंज दिल्ली में दर्ज हैं।
जींद के व्यक्ति के नाम मिली गाड़ी, जो उसने खरीदी ही नहीं
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने इनोवा गाड़ी प्रदीप निवासी रोहतक से बरामद की गई हैं। गाड़ी का मालिक विजय निवासी नचार खेड़ा जींद को जांच में शामिल किया गया। उसने शपथ पत्र देकर बताया कि उसने कभी इनोवा गाड़ी खरीदी ही नहीं। उसका आधार कार्ड भी फर्जी लगा गया है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी को स्केन करने के बाद ही असल मालिक व घटना स्थल का पता चलेगा।
बैंयापुर गैरिज से तीन गाड़ियां बरामद
आरोपी नवीन की निशानदेही पर बैयापुर गैरिज से तीन गाड़ियां बरामद की हैं। इनमें ब्रेजा, क्रेटा व आई 20 गाड़ी हैं। गाड़ी ब्रेजा का मारूति एजेंसी सोनीपत से स्केन कराने पर गाड़ी का नंबर मालिक मखन सिंह पंजाब पाया गया और जिसकाे आराेपी ने स्क्रेप के ताैर पर बटाला पंजाब से खरीदा था। असल में यह गाड़ी मीनाक्षी मकड़ मुखर्जी नगर दिल्ली की मिली। जिसे 14 मार्च 2020 को मुखर्जी नगर से चोरी की गई थी।
चार गाड़ियां असल बताकर बेची
पूछताछ में आरोपी नवीन ने बताया कि उसने चार गाड़ियां असल बताकर बेची थी। इनमें क्रेटा, आई-20 कार बरामद की हैं। आई-20 कार 13 जून 2020 को भजनपुरा दिल्ली से चोरी हुई पाई गई है। बरामद कि गई कुल 9 गाड़ियों में से दो स्केन हुई हैं। बाकी 7 गाड़ी स्केन कराई जा रही हैं। आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।