राजधानी के बाजारों में नकली हॉर्पिक और फेवीक्विक की बिक्री का खुलासा हुआ है। जानकारी मिलने पर कंपनी प्रतिनिधि और गुडंबा पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दो दुकानों से लाखों रुपये का नकली माल बरामद किया। बरामद माल को सील कर दुकानदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सेमिता लीगल एडवोकेट्स एंड सॉलिसिटर्स के अंकुर शर्मा ने बताया कि वे पीडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रेककिट बेंकिजर इंडिया प्रा. लि. की ओर से कार्रवाई में शामिल थे। कंपनियों को सूचना मिली थी कि गुडंबा इलाके में उनके नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इस पर पुलिस के साथ बुधवार को छापेमारी की गई।
संयुक्त टीम ने पहले जानकीपुरम कुर्सी रोड स्थित विशाल जनरल स्टोर (मालिक राकेश यादव) से 9 पीस नकली हॉर्पिक और 280 पीस नकली फेवीक्विक बरामद किए। इसके बाद रमेश स्टोर (मालिक दीपक जैश्वल) फूलबाग कुर्सी रोड से 38 पीस हॉर्पिक और 1122 पीस फेवीक्विक मिले।
इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी अधिकारी की तहरीर पर दोनों दुकानदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
