मदरसा में सहायक अध्यापक की फर्जी नियुक्ति व वेतन घोटाले में बुधवार को तुलसीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्या की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मदरसा जामिया अरबिया अनवारूल उलूम के सहायक अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक पर फर्जी दस्तावेज पर नियुक्ति कराने और सरकारी धन के गबन का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए टीम गठित की गई। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ. जितेंद्र कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह की टीम ने शुक्रवार को बलरामपुर कोतवाली देहात स्थित शेखपुर निवासी आरोपी मो. अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी विशाल पांडेय के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास एक नियुक्ति प्रमाण पत्र आया था, जबकि उसने स्वयं कोई आवेदन नहीं किया था। अप्रैल 2025 में मदरसे के लिपिक अजीज अहमद ने उसकी ज्वाइनिंग करा दी। इसके बाद वह कभी मदरसे में पढ़ाने नहीं गया और न ही उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किए, फिर भी सितंबर 2025 तक उसके खाते में लगातार वेतन आता रहा। बाद में उसने सितंबर में त्यागपत्र दे दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
