नसबंदी के लिए लगाया बेहोशी का इंजेक्शन, महिला की मौत

National

कटनी।  बिलहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गत दिवस नसबंदी शिविर में लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान इंजेक्शन लगाते ही महिला की हालत बिगड़ गई और जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई।

महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजन ने पुलिस चौकी पहुंचकर लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। आक्रोशित लोगों को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया। बिलहरी स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के पहले महिलाओं को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया गया था।

इस दौरान सिया बाई उर्फ  जिला चौरसिया (25) निवासी बिलहरी के कंधे में दो इंजेक्शन लगते ही वह अचेत हो गई। मृतकों के पति शिव कुमार चौरसिया ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोपहर में नर्सिंग स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जांच रिपोर्ट सही बताई और फिर इंजेक्शन लगाया तो उसकी मौत हो गई।