(www.arya-tv.com)फेसबुक यूजर्स को लगता है कंपनी का नया नाम ‘मेटा’ पसंद नहीं आया है। मेटा की ओर से जारी तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने 2021 की चौथी तिमाही में पिछली तिमाही के आधार पर आधा मिलियन (करीब 5 लाख) ग्लोबल डेली यूजर्स को खो दिया है। फेसबुक की शुरुआत 2004 में हुई थी। 2004 के बाद उसके लिए ये पहला ऐसा मौका है जब उसके डेली एक्टिव यूजर्स (DAU) में गिरावट रही है। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में भी गिरावट रही है।
मेटा की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के लिए यूजर ग्रोथ भी ना के बराबर रही। मेटा के लिए 2021 कई विवादों से घिरा हुआ भी रहा। बीते साल उसकी पॉलिसी को लेकर कई बड़े खुलासे हुए थे। यही वजह रही कि 18 साल में पहली बार फेसबुक के यूजर्स और इनकम दोनों में गिरावट देखने को मिली।
परफॉर्मेंस एनालिस्ट की उम्मीदों से खराब रहा
- मेटा के तिमाही फाइनेंशियल रिजल्ट में कहा गया कि कंपनी का परफॉर्मेंस एनालिस्ट की उम्मीदों से खराब रहा। फेसबुक के डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स की संख्या एक तिमाही पहले 1.930 अरब थी, जो अब 1.929 अरब रह गई है। इसके अलावा, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे मेटा ऐप्स में भी यूजर की वृद्धि काफी कम रही।
- द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा को डेली एक्टिव यूजर्स में सबसे ज्यादा नुकसान नॉर्थ अमेरिका में हुआ है। यानी दुनियाभर में उसके जो 5 लाख यूजर्स घटे हैं उसमें नॉर्थ अमेरिका के यूजर्स सबसे ज्यादा शामिल हैं। यहां पर विज्ञापन के माध्यम से मेटा की सबसे अधिक कमाई होती है।
यूजर्स को टारगेट करना मुश्किल
कमाई उम्मीद से कम रहने के पीछे मार्क जुकरबर्ग ने एपल को भी जिम्मेदार बताया है। मेटा का कहना है कि एपल ने प्राइवेसी पॉलिसी में जो बदलाव किए हैं, उसके चलते फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्लेटफॉर्म पर ऐड के लिए यूजर्स को टारगेट करना मुश्किल बना दिया है। कंपनी ने टिकटॉक और गूगल के यूट्यूब से भी नुकसान होने का हवाला दिया है।
10.3 अरब डॉलर की कमाई हुई
मेटा को दिसंबर तिमाही में 10.3 अरब डॉलर की कमाई हुई। इस दौरान कंपनी की बिक्री सालभर पहले के 28.1 अरब डॉलर से बढ़कर 33.67 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। हालांकि, प्रति शेयर हुई कमाई को देखें तो यह साल भर पहले के 3.88 डॉलर से कम होकर 3.67 डॉलर पर आ गई है। बुधवार को मेटा के वैल्युएशन से लगभग 200 अरब डॉलर (करीब 15 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ। घंटों के कारोबार के बाद मेटा का शेयर 22.9% गिरकर 249.05 डॉलर पर आ गया।