(www.arya-tv.com) आज 25 अगस्त से नेत्रदान पखवाड़ा अभियान शुरू हो रहा है। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में CMO डॉ आशु पांडे ने हरी झंडी दिखाकर नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इसके तहत विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने नेत्रदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली। रैली में छात्र छात्राएं हाथों में तख्तियां लेकर सीएमओ ऑफिस से तेज बहादुर सप्रू अस्पताल तक पहुंचे।यहां उपस्थित लोगों ने नेत्रदान करने का संकल्प भी लिया और दूसरों को भी नेत्रदान के लिए प्रेरित करने का बीड़ा उठाया। सीएमओ ने कहा कि नेत्रदान के जरिए हम किसी की रोशनी वापस ला सकते हैं । उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मरणोपरांत नेत्रदान करने के लिए फॉर्म भर सकता है ।उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग नेत्रदान के लिए आगे हैं ताकि हम किसी को रोशनी दे सकें।
एमडीआई में बना है आई ब्लड बैंक
नेत्रदान पखवाड़ा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एसके सिंह ने बताया कि नेत्रदान के लिए मनोहर दास नेत्र अस्पताल में आई बैंक की स्थापना की गई है। वहां पर मरणोपरांत कोई भी नेत्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा की मृत्यु के बाद नेत्र को 6 से 8 घंटे तक निकाला जा सकता है। नेत्रदाताओं और प्राप्तकर्ताओं के लिए कोई शुल्क नहीं लगता। एक व्यक्ति द्वारा दिए गए नेत्र से चार लोगों की रोशनी आ सकती है।इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र राय, डॉक्टर तीरथ लाल, डॉक्टर आरके पांडेय, डॉ. आरके श्रीवास्तव, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉ रावेंद्र सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।